Surprise Me!

India News: यूनिसेफ इंडिया प्रतिनिधि सिंथिया मेककेफरी ने की अमर उजाला से खास बातचीत | UNICEF

2023-02-18 70 Dailymotion

<br /><br />#unicef #unicefindia #cynthiamccaffrey<br /><br />सिंथिया मेककेफरी को इसी साल अक्तूबर 2022 में यूनिसेफ इंडिया के प्रतिनिधि के तौर पर नियुक्त किया गया। सिंथिया ने भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में सचिव संजय वर्मा से मुलाकात करके अपने प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए। उन्होंने यूनिसेफ मुख्यालय में नेतृत्व की कई भूमिकाओं में काम किया है। सिंथिया को लगभग 25 साल से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह कई उच्च पदों पर कार्यरत रह चुकी हैं। निदेशक, कार्यकारी निदेशक, कार्यालय निदेशक और स्टाफ प्रमुख के तौर पर काम कर चुकी हैं। भारत से पहले वह चीन यूनिसेफ की प्रतिनिधि रह चुकी हैं।

Buy Now on CodeCanyon